BB Chaudhary

विविध परीक्षाओं से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों के समाधान

भीम बहादुर चौधरी

LightBlog

Breaking

Saturday, August 6, 2022

हिरोशिमा_नागासाकी_परमाणु_हमला

#हिरोशिमा_नागासाकी_परमाणु_हमला

* हिरोशिमा नागासाकी जापान के वह शहर है जहां अमेरिका ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान परमाणु हमला किया गया था
* हिरोशिमा पर 6 अगस्त 1945 को सुबह 8:15 बजे हमला किया गया था और नागासाकी पर 9 अगस्त 1945 को हमला किया गया था
* हिरोशिमा पर बम गिराने का फैसला बम गिरने के 1 घंटे पहले लिया गया था
* हिरोशिमा पर गिराए बम का नाम little boy था और नागासाकी बम का नाम fat man था
* हिरोशिमा का बम 4000kg वजनी और नागासाकी का 4500kg वजनी था
* हिरोशिमा का बम 10 फीट लंबा था और नागासाकी का 11.5 फीट लंबा था
* हिरोशिमा बम में 65kg यूरेनियम था पर सिर्फ 0.7 ग्राम यूरेनियम से ही विस्फोट हुआ
* नागासाकी बम में 6.4 किलोग्राम प्लूटोनियम था जो यूरेनियम से कहीं ज्यादा शक्तिशाली था
* नागासाकी बम को सबसे पहले जापान के कोकूरा शहर पर गिराया जाना था पर वहां का मौसम सही ना होने कारण नहीं गिराया गया
* इस बम को क्योटो शहर पर भी गिराने की योजना थी पर युद्ध के सिक्योरिटी हेनरी स्टीमसन ने इसे बदलवा दिया क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ यहां हनीमून मनाया था और उसकी यादें थी
* हिरोशिमा बम को ले जाने वाले विमान का नाम enola gay था इसमें 6 साइनाइट की गोली भी थी ताकि मिशन फेल होने पर सारे ऑफिसर उसे खा ले
* नागासाकी बम को ले जाने वाली विमान का नाम bockscar था
* इन हमलों में करीब 246000 लोग मारे गए थे लगभग 100000 लोग तो बम गिरते ही मर गए थे
* हिरोशिमा हमले के समय उस जगह का तापमान 300000 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया
* इस हमले में करीब 1005 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही थी
* इस हमले के कारण 10 किलो वर्ग मीटर का बड़ा गड्ढा हो गया था
* हिरोशिमा और नागासाकी आज रेडियोऐक्टिव फ्री है क्योंकि यह बम जमीन से कुछ 100 फीट ऊपर हवा में फटी थी
* हिरोशिमा हमले के 1 महीने बाद शहर में एक चक्रवात आया था जिसमें 2000 लोग मारे गए थे
* हिरोशिमा हमले में एक दर्जन अमेरिकी भी मारे गए थे इस बात का पता अमेरिका को 1970 में चली
* हिरोशिमा हमले के बाद एक पुलिस वाला नागासाकी गया और वहां के पुलिस को सचेत कर दिया जिससे इस हमले में एक भी पुलिस वाले की मौत नहीं हुई थी
* सुतोमो यामागुची दोनों बम हमले से पीड़ित व्यक्ति थे हुआ दरअसल यह कि जब हिरोशिमा पर बम गिराया गया तो वह वहीं था और फिर वह अपने गांव नागासाकी चला गया जहां फिर बम गिरा पर वह भाग्यशाली रहा कि दोनों बार बच गया
* इस हमले से पहले अमेरिका ने जापान पर 49 बम अभ्यास के तौर पर गिराए थे जिसमें 400 लोग मरे थे और 1200 घायल हुए थे
* इस हमले के 6 दिन बाद जापान के राजा हीरोहिन्तो ने अमेरिकी सेना के सामने रेडियो पर आत्म समर्पण की घोषणा कि यदि वह ऐसा नहीं करते तो अमेरिका 19 अगस्त को एक और शहर पर बम गिराने की योजना बनाया था
* अमेरिका आज तक इस हमले के लिए जापान से माफी नहीं मांगा है
* बराक ओबामा पहले ऐसे राष्ट्रपति है जो इस हमले के 71 साल बाद जापान गए

No comments:

Post a Comment

कुछ जानकारी के लिए कॉमेंट करें और अपनी कुछ सुझाव दे धन्यवाद !!